सोशल मीडिया में वायरल हुयी कांग्रेस की दूसरी सूची| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची तेजी से वायरल होने लगी है। 11 प्रत्याशियों के नामों की सूची वायरल हो रही है। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि इन 11 नामों पर सहमति बन चुकी है। वायरल हो रही सूची में हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति और पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम भी शामिल है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस सूची मंे हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसांई को लैंसडोन से प्रत्याशी दर्शाया गया है। जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बताया गया है। हालांकि अभी कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर दूसरी सूची जारी करने की खबर नहीं है।
वायरल हो रही सूची पर एक नजर
डोईवाला-मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा- वीरेंद्र जाती
खानपुर-सुभाष चैधरी
लक्सर- अंतरिक्ष सैनी
रामनगर-हरीश रावत
लालकुआं-संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी-डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन- अनुकृति गुसाईं