पाबौ बाजार का ” पैलू प्यार “| कनक्वै भूलू| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबौ बाजार के युवा गायक राजेश कुमार अपनी गायिकी का जलवा बिखेर रहे हैं। हाल में ही उनका गाया गीत पैल्यू प्यार धूम मचा रहा है। बचपन से गायन में रूचि रखने वाले राजेश कुमार गीत लेखन के हुनर में भी माहिर हैं।
पाबौ ब्लाक के कंडारस्यूं पट्टी के राजबाटा गांव निवासी राजेश का पैलू प्यार गीत विशुद्ध रूप से वियोग श्रृंगार पर कंेद्रित है। इस गीत में उन्होेंने प्यार के वियोग पक्ष को बेहतर तरीके से पेश किया है। इस पहले प्यार वाले गीत में उन्होंने स्कूल के दिनों से उपजे प्रेम की पौधे का भी बेहतर तरीके से जिक्र किया है। इस युगल गीत में फरमाया गया है कि पहले प्यार को कैसे भूल जायें। फीमेल सिंगर में सरिता मेंदोलिया ने स्वर दिया है।
इसके अलावा राजेश कुमार गढ़वाली में बेहतरीन भजन भी गाये हैं। समुद्र मा सेतु बंधे गेये, आदि भजन उन्होंने लिखे भी हैं और गाये भी। राजेश कुमार बताते हैं कि बचपन से ही लेखन व गायन में खासी रूचि थी जो आगे जाकर बढ़ती ही गयी। रामलीला के मंचों व स्कूल के कार्यक्रमों में खूब बढ़चढ़कर हिसा लेते रहे हैं। लेखन व गायन जारी है।