ऊंची चोटियों ने ओढ़ी सफेद चादर| सैलानियों के चेहरे खिले| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ी हुयी हैं। इस बार की बर्फबारी ने चकराता, मसूरी के आसपास की पहाड़ियों में भी अच्छा हिमपात हुआ। ऐसे में पर्यटक इन स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं। पहाड़ से लेकर देश के मैदान तक बारिश होने से ठंड का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो अभी 10 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।


उत्तराखंड में केदारनाथ में बर्फ की मोटी परत जम गई है। मसूरी में दिनभर बारिश का दौर जारी रहा, जिससे ठंड बढ़ गयी है। मीडिया खबरों के अनुसार 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सुरकंडा व नागटिब्बा की पहाड़ियों के साथ ही धनोल्टी के आलूफार्म, बुरांशखंडा में भी बर्फबारी हुई। इससे मसूरी पहुंचे ज्यादातर पर्यटकों ने बर्फबारी वाले इलाकों का रुख किया।

मैदानों में भी लगातार बारिश हो रही है। समूचा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हालांकि, प्रमुख पर्यटक स्थलों में बाहरी राज्यों से आए सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ भी उठाया। चारधाम समेत तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के दौर जारी हैं। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के इलाके बारिश हो रही है।

ad12


बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, गौरसों सहित चमोली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम चल रहा है। रूपकुंड, बेदनी, आली, बागजी बुग्याल सहित दूरस्थ गांव वाण, घेस, बलाण, झलिया, रामपुर रामपुर, तोरती, सौरीगाड, बधाणगढी में भी बर्फबारी का क्रम जारी है। मध्यमेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, दुगलबिट्टा, देवरियाताल, कार्तिक स्वामी, चंद्रशिला समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी भारी बर्फबारी हुई है। कुमाऊं की बात करें तो यहां सीमांत पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आ चुकी है। थल-मुनस्यारी मार्ग में रातापानी से नया बस्ती तक हिमपात हो रहा है। धारचूला में चैदास की चोटियों सहित दारमा और व्यास घाटी में हिमपात हो का क्रम जारी है। नैनीताल में निचले इलाकों में दिनभर बारिश हुई, जबकि, चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *