Uttarakhand … ” प्रेम ” की विधानसभा में उमड़ा आचार्यश्री का अगाध ” प्रेम “| ये बड़ा होने ही वाला है | Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

ऋषिकेश। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश पर विशेष रूप से मेहरबान नजर आ रहे हैं, और इसीलिए सभी आधुनिक विषयों सहित ऋषिकेश में दो प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खुलेंगे।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में खुलेंगे सभी आधुनिक विषयों सहित संस्कृत के दो प्राथमिक संस्कृत विद्यालय।

देहरादून जनपद में लगातार विद्यालयों को मान्यता देने के सिलसिले में सहायक निदेशक डॉक्टर घिल्डियाल आज तीर्थ नगरी पहुंचे और उन्होंने दो प्राथमिक विद्यालयों के लिए ऋषिकेश शहर में कृष्ण कुंज आश्रम एवं हरिद्वार रोड पर बाबा नीम करौली हनुमान मंदिर के पास नवचेतना हाई स्कूल का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद घिल्डियाल की स्मृति में श्री कृष्णा देसिक संस्कृत विद्यालय के निर्धन छात्रों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए।

बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के जमाने से ही संस्कृत शिक्षा कक्षा 6 से प्रारंभ होती है, परंतु अब सरकार संस्कृत प्रवेशिका पर विशेष फोकस कर रही है, और इसके लिए सहायक निदेशक ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र एवं लंबे समय तक लेक्चरर के रूप में अपनी कर्म स्थली रहे राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के पास ऋषिकेश शहर के कृष्ण कुंज आश्रम एवं हरिद्वार रोड पर नवचेतना हाई स्कूल को इसके लिए उपयुक्त पाते हुए सघन निरीक्षण किया है ,और बताया है कि शीघ्र दोनों विद्यालय आगामी शिक्षा सत्र से अस्तित्व में आ जाएंगे।

ad12

विदित है कि ऋषिकेश क्षेत्र में काफी संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय वर्षों से चल रहे हैं, परंतु अभी तक कोई प्राथमिक विद्यालय नहीं था, इसकी शुरुआत होने की खबर से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है, लोगों का मानना है कि इससे जहां एक तरफ देव वाणी का सम्मान होगा तो दूसरी तरफ बेरोजगारों के लिए रोजगार के सृजन के अवसर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *