HOPE| तो अब मिल जायेगा ” ACP ” ? पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने नववर्ष की शुभकामनाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रुड़की को संयुंक्त रूप से दी और मुख्य कोषधिकारी हरिद्वार को बुके भेंट कर दी शुभकामनाएं देने वालों में दिनेश लखेडा ,महेश कुमार, राकेश भँवर, कामेंद्र सिंह शिवनारायण सिंह इत्यादि शामिल थे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिलामंत्री राकेश भँवर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने कर्मचारियों की ए सी पी, वर्दी, कर्मचारियों के आवासों के लिए अपने स्तर से कार्यवाही कर दी है और मुख्य कोषधिकारी हरिद्वार ने ए सी पी पर अपनी सहमति जताई है इसलिये दोनों को नववर्ष के स्वागत के साथ साथ उनके द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया भविष्य में भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा यही आशा करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा और प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकांे को कोविड में कार्य करने के लिए 10 हजार प्रोहत्साहन के आदेश हो चुके हैं एन एच एम कर्मियों को भी कोविड महामारी में दस हजार के आदेश हो गए हैं
किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, उपनल, नाको, पी आर डी ,आउटसोर्स के माध्यम से कार्य करने वाले, ठेके पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को जिन्होंने अग्रिम पंक्ति में रहकर कोरोना में कार्य किया उनके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों के बाद भी आज तक प्रोहत्साहन भत्ता हेतु कोई आदेश नही हुए जो कि बिल्कुल भी न्यायोचित नही जल्द ही दोबारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखकर मिला जायेगा और प्रोहत्साहन भत्ता के लिए आदेश करने का अनुरोध किया जायेगा।