हमारी मांगे पूरी करो और चुनाव भी हो जाये | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

CITY LIVE TODAY. VIKASH SHRIVASTAVA

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड की उपशाखा आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएँ रुड़की हरिद्वार ने आज चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की लंबित मांगो और संघ के चुनाव को लेकर वार्ता की जिसमे जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिद्वार डॉ राजीव वर्मा प्रशासनिक अधिकारी रामकृष्ण बागवाड़ी ने अपनी सहमति व्यक्त की और04 अकटुबर 2021 के लिए चुनाव हेतु अनुमति भी दे दी ।

जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिलामंन्त्री राकेश भँवर उपशाखा अध्यक्ष बिजेंद्र पाल मंत्री जीत सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की शीतकालीन वर्दी नहीं मिली है, कर्मचारियों की प्रतिवर्ष जी पी एफ लेखा पर्ची, कुछ कर्मचारियों का ए सी पी नही लगा है, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पद रिक्त होने के कारण कार्य की अधिकता और कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, कर्मचारियों की पदोन्नति न होने के कारण कर्मचारी उसी पद पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं जो कि न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है।

ad12


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन ने कहा कि स्वास्थ्य और आयुर्वेद, होमियोपैथी विभाग में माननीय मुख्यमंत्री जी आदेशो के बाद भी पदोन्नति की कार्यवाही न होना दुखदायी और चिंतनीय है इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर विस्तार से इस संबंध में अवगत कराया है, उत्तराखंड शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से जितने भी कर्मचारी दूसरे जनपदों और अन्य जगहों पर संबद्धता हुई है जबकि शासन द्वारा सभी की संबद्धता समाप्त करने के बाद भी आयुर्वेद के कर्मचारियों की संबद्धता बनी रहने के कारण कार्यो में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है,कर्मियों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए जिससे कर्मचारियों पर पड़ा अतिरिक्त बोझ कम हो सके इसके लिए संघ द्वारा निदेशक आयुर्वेद,और सचिव आयुष को पत्र लिखकर और प्रतिनिधि मंडल द्वारा वार्ता भी की जायेगी ।
वार्ता में दिनेश लखेडा,दीपक धवन, शिवनारायण सिंह, राकेश भँवर,बिजेंद्र पाल, जीत सिंह इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *