कल्जीखाल| महोत्सव में नारी व युवा शक्ति ने दिखाया हुनर| कल्जीखाल से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
कल्जीखाल विकास खण्ड में आयोजित एक दिवसीय युवा महोत्सव 2021-22 नारी व युवा शक्ति का हुनर देखते ही बना। बेजोड़ प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया। कार्यक्रम नारी व युवा शक्ति के अद्भुत प्रर्दशन का साक्षी बना। इस हुनर को वहां मौजूद लोगों ने तालियां ने अभिवादन किया। लोक नृत्य थापला ने पहला स्थान प्राप्त किया। थापला ने द्वितीय स्थान व डांगी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोक गीत में धारी ने बाजी मारकर पहला स्थान हासिल किया। थापला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से एकांकी में धारी ने पहला व डांगी ने दूसरा व दिउसा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कल्जीखाल विकास खण्ड में युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में आयोजित हुआ। जिसमें युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दलों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य ,एकांकी प्रतियोगिता आयोजन का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक मुकेश कोली ने किया। विधायक ने अपनी केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाई अपनी बात रखते हुए विधायक कार्यकम में बीच मे ही चले गए। हलांकि युवा महोत्सव की बार -बार तिथि परिवर्तन करने के लिए उन्होंने उपस्थित महिला मंगल दलों से माफी मांगी दर्शल यह युवा महोत्सव पहले 22 दिसंबर और फिर 28 को होना था। अन्ततः यह महोत्सव आज 3 जनवरी 2022 को सम्पन हुआ इस युवा महोत्सव में युवा मंगल दल एवं महिला मंगलदल सहित 40 टीमों ने भाग लिया युवा महोत्सव में द्वारीखाल के प्रमुख एवं प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने कहा की वह बेशक वह द्वारीखाल के प्रमुख हैं।
लेकिन कल्जीखाल उनकी राजनीतिक की शुरूआत है। मुझे कल्जीखाल विकास खण्ड ने बहुत मान सम्मान प्यार दिया उन्होंने सम्बोदन में कहा की मैं कल्जीखाल ब्लॉक का हमेशा ऋणी रहूंगा जिन्होंने मूझे हमेशा अपना दिल से आशीर्बाद दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख मीना राणा ने महिलाओं को सहकारी साधन समिति की तरफ से स्वयं सहायता सामूहों को चेक वितरण किया साथ उन्होंने उपस्थित महिला मंगल दलों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान भी वितरण किया
इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल,प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद रावत,भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष चंदोला खण्ड विकस अधिकारी त्रिलोक सिंह राणा,युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी अनिल कुमार डीपीओ सचिन भट्ट, संजय कुमार प्रतियोगिता ने निर्णयक मण्डल की भूमिका में पूनम चमोली,प्रशांत रावत,दिनेश चैहान की नवीन कुमार की रही संचालन युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने किया।