‌मेरे पहाड़ में होगा सिनेमा अब| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

अविनाश ध्यानी एक्टर एंड फिल्मेकर इन दिनों पहाड़ों में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए है श्री तिमली विद्यापीठ
स्कूल में अविनाश बच्चों को लेकर एक लघु फिल्म तैयार कर रहे हैं जिसके लिए वह देवी खेत गाव में आए हैं जो की द्वारीखाल ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल में है! इस विद्यालय का संचालन आशीष डबराल एवं मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के विजय भट्ट द्वारा किया जा रहा है ! यहां पर बच्चों को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है

डॉक्टर रोमिल भटकोट जो कि एक निजी विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव हैं अपने ग्राम तिमली देवीखेत गए थे उनसे हुई मुलाकात मैं अविनाश ने बताया कि वह क्योंकि गढ़वाल से ही संबंध रखते हैं (रिखणीखाल ग्राम पौड़ी गढ़वाल) और पिछले कई वर्षों से मुंबई में फिल्म निर्माण का कार्य कर रहे हैं उनकी काफी समय से यह इच्छा रही कि वह अपने गढ़वाल मैं ही जाकर किसी फिल्म का निर्माण करे ! गढ़वाल में पहाड़ के यह मासूम बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा की कोई भी कमी नहीं है जरूरत है

ad12

उचित अवसर प्रदान करने की जिसके लिए वह यहां आए हैं! डॉक्टर रोमिल को उन्होंने बताया ज्ञान बाँटने से बढ़ता है, मैं कई साल पहले अपने सपनों की खोज में बंबई गया था, और वहाँ कुछ सीख पाया, समझ पाया, ये समझ सिनेमा की थी। आज मुझे अवसर मिला कि उस ज्ञान, उस समझ को मैं अपने पहाड़ के बच्चों के साथ साझा कर सकूँ, जिससे कि मेरे पहाड़ का बच्चा कल सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना सके। मुझे कभी किसी ने मौक़े नहीं दिया मगर खुद से वादा किया था कि कभी न कभी वक़्त आने पर सिनेमा ‌मेरे पहाड़ में भी होगा ! डॉक्टर रोमिल जो कि एकेडमिक एडवाइजर है तिमली विद्यापीठ के कहां स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ होगा रोजगार में मदद मिलेगी और जो लोग होमस्टे कर रहे हैं उनके रोजगार में भी इसका इजाफा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *