15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण आज से| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भारत में आज से 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। इसके तहत सभी को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके लिए सरकार के कोविन ऐप पर आठ लाख से ज्यादा किशोरों ने रजिस्ट्रेशन किया है। टीकाकरण कार्यक्रम अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है। स्कूलों की सलाह पर वहां भी कार्यक्रम चलाया जाएगा।
टीकाकरण केंद्रों के रूप में भी बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साल 2007 और उससे पहले पैदा हुए बच्चे कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। हरिद्वार जनपद में 01 लाख 65000 किशोर-किशोरियांे को टीका लगाया जायेगा। इसके लिये 206 केंद्र बनाये गये हैं।