भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन| लालढांग से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
कांग्रेसियों ने लालढांग क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव एवं लचर शिक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लालढांगके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के अभाव को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर भी जमकर हंगामा काटा।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्रुति लखेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में लालढांग में शिक्षा एवं चिकित्सा पर कोई ठोस काम नहीं हो पाए। महंगाई चरम पर है तो किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है। क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है। ऐसे में हम अपने समाज को शिक्षित कैसे कर सकते हैं। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने लालढांग के गांधी चैक से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पैदल मार्च निकाल भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया।
श्रुति लखेरा शशि अंजलि फ़रीद तेजपाल रौथन फ़रियाद अमन शकील, माहेश्वरी देवी आशीष रिजवान , राशिद, रितिक, तेजपाल रौथान, सतेंदे सिंह नेगी, अटीक अहमद, आयुष, धर्मेंद्र, सुमित, मुन्नी देवी, चंद्रपाल, छोटू, सत्येंद्र नेगी, आशा रिजवान मलिक, शकील अहमद, रासीद, सलमान, शाहरूख मलिक, अमन, साहिबा, अंजली, धर्मपाल, चंद्रपाल सिंह सैनी, विशाल सिंह, फरियाद, फरीद अहमद, वीर सिंह, महिताब, संध्या आदि मौजूद रहे।