BAD NEWS| कार खाई में गिरी| प्रधान समेत दो की मौत| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बुरी खबर है। उत्तराखंड के चमोली से यह बुरी खबर आयी है। दशोली ब्लॉक के पीपलकोटी के समीप बड़ा हादसा हो गया है। यहां कार खाई में गिरने से किरुली गांव के ग्राम प्रधान सहित एक अन्य की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।

गडोरा-किरुली मार्ग पर एक कार रोड से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में बण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा किरुली के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार (43) वर्ष व उनके पिता गोविन्द लाल (55) पुत्र चंदूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में मुकेश लाल (32) पुत्र दिनेश लाल निवासी गडोरा व संदीप लाल (37) पुत्र इंदू लाल निवासी किरूली घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है।