देहरादून में पौड़ी जनपद के रूप सिंह व सावित्री हुये सम्मानित। द्वारीखाल से जयमल चन्द्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
कृषि विभाग उत्तराखंड द्वारा अंतरराष्ट्रीय पौष्टिक अनाज महोत्सव का आयोजन 27 से 28 दिसम्बर तक राज्य की राजधानी देहरादून में किया जा रहा है। जिसमे राज्य के सभी जिलों के खण्ड विकास से कृषि में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। द्वारीखाल ब्लॉक के बी. टी. एम. अधिकारी (आत्मा) संजय कुकरेती ने बताया कि इस महोत्सव में पौडी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम गूम(ढांगू) के रूप सिंह रावत व थलीसैण ब्लॉक के ग्राम कपरोली की सावित्री देवी को कृषि मंत्री उत्तराखंड सुबोध उनियाल द्वारा जैविक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करने व क्षेत्र में खेती के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मान पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई।
हमारे संवाददाता जयमल चन्द्रा से बातचीत में रूप सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही “नमामि गंगे“ योजना के अंतर्गत वे गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है। व योजना में किसानों को दी जा सुविधाआंे- उत्तम किस्म का बीज,खाद,स्प्रे मशीन आदि उन तक मुहैया करवा रहे हैं। इस कार्य मे उनका सहयोग बी.टी.एम. संजय कुकरेती व गूम के प्रधान कुलदीप बिष्ट ने निष्ठा व ईमानदारी से किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से उनमे एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।वे जैविक खेती के लिए इसी प्रकार किसानों को जागरूक करते रहेंगे।