फिर जोर पकड़ने लगी पुरानी पेंशन बहाली की मांग| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सुर तेजी से मुखर होने लगे हैं। हरिद्वार में इस मांग को लेकर पुतला दहन किया गया। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण ने होलिका दहन के पहले nps रूपी रावण को वापस जाने और ops को वापस लाने के लिए nps की प्रतियां जलायी। अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित सरकार से अपील की कि पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग को बुढ़ापे में सुरक्षित भविष्य प्रदान करने की कृपा करेंगे।


कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा लेब टेक्नीशियन एससोसियेश न के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में मेला चिकित्सालय के गेट पर एकत्र हो कर पुरानी पेंशन बहाल करो, nps go back एन पी एस रूपी रावण वापस जाओ के नारे लगाए गए उसके बाद nps की प्रतियां जलायी गयी।
प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार जिलामंत्री राकेश भँवर नर्सेज एसओ लक्ष्मी जी मिनिस्ट्रियल के गब्बर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ की सरकार ने एन पी एस समाप्त कर पुरानी पेंशन का तोहफा दिया नई सरकार से अपील है कर्मचारियों की इस मांग को पूर्ण कर उनका भविष्य सुरक्षित करे कर्मचारी संगठन आपके आभारी रहेंगे, माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो समिति पुरानी पेंशन बहाली और वेतन विसंगति के लिए बनाई गई थी उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें।

ad12


एन पी एस की प्रतियां जलाने वालों में सर्व श्री महेश कुमार, सुरेश कुमार, राकेश भँवर, राजेन्द्र तेश्वर, गब्बर सिंह, दिनेश नोटियाल, दिनेश लखेडा, लक्ष्मी, अजय रानी, संध्या, गोपी चंद रजनी इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *