द्वारीखाल महोत्सव में चौपला व थडिया लोक गीतों से झंकृत हुई वादियां। द्वारीखाल से जयमल चन्द्रा की रिपोर्ट।

Share this news

बीते दिन द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय में द्वारीखाल महोत्सव का आयोजन ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अथिति के रूप में प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड ने बिधिवत महोत्सव का सुभारम्भ किया।यमकेश्वर विधान सभा के तीनों ब्लॉक द्वारीखाल, दुगड्डा व यमकेश्वर की महिला मंगल दल की लगभग 161 टीमो ने प्रतिभाग किया। गढ़वाल की संस्कृति का परिचय प्रतिभागी टीमो द्वारा चौपला व थडिया गीतो के द्वारा किया गया।

पूरे द्वारीखाल ब्लॉक की वादियां लोकगीतों से झकृत होने लगी प्रतिभागियों ने हजारो की संख्या में उपस्थित यमकेश्वर वासियो को झूमने व थिरकने पर मजबूर कर दिया। समा पर चार चांद लगाए लोक गायिका सुनीता ढोंढियाल गढ़वाली हास्य कलाकार किशन बगोट ने। सीधे शब्दों में कहा जाय तो एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ द्वारीखाल ब्लॉक का।सांस्कृतिक प्रस्तुति के बाद पुरुष्कार बितरण का आयोजन हुआ।जिसमे प्रथम ग्वीन(छोटा) महिला मंगल दल को 31000हजार रुपये व ट्रॉफी।द्वितीय अमाल्डू 21000 तथा त्रितीय ग्राम कलोडी को 11000 रुपये ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा दिये गए।तथा अन्य प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी महिला मंगल दलों को 2100-2100 सौ रुपये का सांत्वना पुरुष्कार दिया गया।प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ग्वीन(छोटा) की महिला मंगल दल का गाँव पँहुचने पर ग्रामीणो द्वारा ढोल नगाडा बजाकर उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर कमल उनियाल भरतलाल विनोद नेगी ने महिला मंगल दल को बधाई दी।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *