पौड़ी| दिव्य व भव्य क्लश यात्रा के बाद हुयी हिंदू पंचायत| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, पौड़ी गढ़वाल

जनपद पौडी गढवाल में शंकराचार्य परिषद काली सेना व अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद द्वारा विशाल वेडिंग प्वाइंट में आयोजित हिंदू पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पहले महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर और स्थानीय बच्चों ने का शुभारंभ शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्वामी आनंद स्वरूप महाराज द्वारा हिंदुत्व के ऊपर व्याख्यान दिया गया। वहीं उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं के अनुसार किए गए प्रश्नों के उत्तर भी उनके द्वारा इस दौरान दिए गए।

ad12

इस दौरान उन्होंने मदन मोहन मालवीय द्वारा जारी 1915 एक्ट को प्रदेश में लागू करने, फ्री हिंदू मंदिर, गुरुकुल का स्वरूप व भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने आदि बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस दौरान लोगों से हिमालई क्षेत्र को बाहरी लोगों से बचाने की अपील की। कार्यक्रम में साध्वी अर्चना गिरी महेश स्वरूप महाराज के साथ ही समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन कि प्रदेश प्रभारी कुसुम चमोली, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार पोरी, विकास चैहान, उषा थपलियाल, उषा पांडे,रेखा चैहान गीता देवी निखिल रौथाण, अखिल नैथानी आदि की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *