राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हरिद्वार में| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार में रहेंगे। राष्ट्रपति 28 नवंबर को पतंजलि विवि के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 29 नवंबर को राष्ट्रपति शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हांेगे। राष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे को सारी तैयारियों व व्यवस्थाआंे को चाक-चैबंद किया गया है।
राष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे के मद्देनजर पिछले दिनों जिलाधिकारी हरिद्वार व एसएसपी पतंजलि विवि पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।