यहां के 70 गांव के ग्रामीणों के लिये हाजिर है एंबुलेंस सेवा | मिली एंबुलेंस| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, यमकेश्वर
यमकेश्वर विधायक श्रीमती ऋतु खंडुडी ने चेलुसैंण में एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया। यह एंबुलेंस हंस फाउंडेशन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेलुसैंण को मिली है। द्वारीखाल ब्लॉक की 70 से अधिक ग्रामसभा वासियों को इसका लाभ मिलेगा। पहले घण्टांे इंतजार करना पड़ता था और आवश्यकता पड़ने पर दुगड्डा या जयहरीखाल से आती थी।
एम्बुलेंस मिलने से ग्रामीणों में खुशी व उत्साह है। क्षेत्रीय कार्यक्रम के दौरान विधायक ने चेलुसैंण में 51 परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरित की। विधायक ने कहा कि किसी भी परिवार को गैस से वंचित नही रखा जाएगा। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत,नरेश नैथानी, अजीत भंडारी, सुखपाल नेगी, शोभा भंडारी, रश्मि भंडारी,रुकमा देवी,महावीर सिंह, रूपचंद जखमोला, मनोज बलूनी, उपस्थित रहे।