GOOD NEWS| अब आशा नर्सिंग होम में भी आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज| नेहा सक्सैना की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, देहरादून


अच्छी खबर है। अब देहरादून स्थित आशा नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड के जरिये निशुल्क इलाज किया जा सकेगा। अटल आयुष्मान योजना के तहत आशा नर्सिंग होम में आमजन अपना निशुल्क इलाज करवा सकता है। चिकित्सा के लिहाज से यह बड़ी और अच्छी खबर है।


आशा नर्सिंग होम अस्पताल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति मेें बताया गया है कि इस अस्पताल मेें दूरबीन विधि द्वारा पेट रोग संबंधित ऑपेरशन जैसे पित्त की थैली की पथरी, हर्निया, अपेंडिक्स,गुर्दे की पथरी, पाइल्स बवासीर आदि का इलाज किया जाता है। इसी प्रकार से हड्डी एवं जोड़ रोग संबंधित ऑपेरशन की भी सुविधा है। इसी प्रकार से फिजिशियन के तहत समस्त उपचार भी होता है।! इसके अलावा इमरजेंसी एवं ट्रामा संबंधित उपचार, डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध व आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए आयुष्मान मित्र से संपर्क करे।

़91 761 776 9960
91 701 794 3514

ad12

शा नर्सिंग होम
142, बद्रीपुर रोड, निकट जोगीवाला चैक, देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *