GOLD से चमका उत्तराखंड | अंश ने जीता गोल्ड मैडल| नेहा सक्सैना की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, नेहा सक्सैना


उत्तराखंड के एक और छात्र ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोेेशन किया है। खेल निदेशालय तथा इलाहाबाद स्क्वैश एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे, इलाहाबाद (प्रयागराज) मे दिनांक 12.11.21 से 14.11.21 तक आयोजित नेशनल स्क्वैश सर्किट चैम्पियशिप मे अंडर-17 वर्ग मे गोल्ड मेडल जीता है। उत्तराखंड स्क्वैश एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव डॉ. संचित डागर ने बताया कि अंश त्रिपाठी स्क्वैश की उभरती प्रतिभा है, जिसने स्क्वैश की इन्टरनेशनल तथा नेशनल चैम्पियनशिप मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

ad12

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर ने अंश त्रिपाठी को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। वंश की इस उपलब्धि पर उनके पिता हरिओम त्रिपाठी ने खुशी जाहिर की है। एसोसिएशन के संरक्षक एवं गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के डीन प्रो. आर.के.एस. डागर, अध्यक्ष संजय वर्मा, कोषाध्यक्ष डा. शिवकुमार चैाहान, हरिद्वार स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव डा. अजय मलिक सहित सुनील कुमार, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, प्रणवीर सिंह ने अंश की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *