सड़क न बनी तो धरने पर बैठने को मजबूर होंगे सेवा दल कार्यकर्ता| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे,लक्सर ब्यूरो
लक्सर ,मे सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने आज लक्सर उप जिलाधिकारी महोदय को मुख्य सड़क निर्माण सम्बंधित ज्ञापन पत्र प्रेषित किया।
कर लक्सर के ग्राम प्रतापपुर से भगतनपुर होते हुए ग्राम निरंजनपुर तक 15 दिन के अंदर मुख्य रोड का निर्माण कराये जाने की मांग की हैं । वक्ताओ ने कहा की मांग पूरी ना होने पर 15 दिन बाद सभी कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में सेवा दल की ओर से प्रतापपुर में धरना दिया जायेगा।
लक्सर के उप जिला अधिकारी महोदय ने लोक निर्माण विभाग से प्रतापपुर , निरंजनपुर रोड का निर्माण करवाये जाने का आस्वासन दिया ।
इस अवसर पर राजेश रस्तौगी ,विजय उपाध्याय,जनक राज जोशी, लोकेश चौधरी, सोनू पालीवाल, तुषार खटीक, रोबिन कुमार ,मगन सैनी ,आशीष सैनी, राधेश्याम कश्यप आदि उपस्थित थे।