बमोली पछी | चली भै मोटरा चली सरा-सरा प्वां-प्वां | द्वारीखाल से जयमल चंदा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा द्वारीखाल
करीब 25-30 साल के बाद ही सही लेकिन ग्रामीणों का सपना साकार हो गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बमोली पछी सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद अब इस मार्ग पर मोटर भी चलने लगी है। बमोली के उप-प्रधान कपिल देव ने बस चलवाकर सड़क को ग्रामीणों को समर्पित किया।

ग्रामीण लंबे समय से चैलूसैंण-देवीखेत मार्ग से बमोली पछी तक सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे थे। आखिरकार प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इसे मंजूरी मिली और फिर इस पर काम भी शुरू हुआ तो ग्रामीणों की उम्मीदें पूरी होती दिखी। आखिकार करीब पांच किलोमीटर का यह मार्ग बनकर तैयार हुआ तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब इस मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गयी है। इससे ग्रामीणों को पैदल चलने से छुटकारा मिल जायेगा।

इस मौेके पर सामाजिक कार्यकर्ता जयमल चंद्रा, कपिल बंगारी, सूर सिंह रावत, रूद्री सिंह रावत, भगत दर्शन, सुनीता देवी, दीपा देवी, मुकेश टम्टा आदि मौजूद रहे।