GOOD NEWS | सरकारी नौकरी के लिये आवेदन शुल्क नहीं देगा होगा | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
युवाओं के लिये अच्छी खबर आयी है। प्रदेश सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जो युवाओं को गदगद कर देगा। राज्य की विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। कोविङ-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था की बुरी हालत को देखते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु, लिये जाने वाले शुल्क से अब आवेदकों को राहत मिलेगी। आवेदकों से दिनांक 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी “समूहों” की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।