स्वामी जी ने फिर दिया झूला पुल बनाने का भरोसा | लालढांग से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, लालढांग, अनिल शर्मा
बार-बार वादा करने के बाद भी झूूला पुल नहीं बनने से ग्रामीण स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। चुनावी मौसम से पहले ग्रामीणों ने एक बार फिर रवासन नदी में झूला पुल बनाने की मांग की है। चुनाव मौसम में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने एक बार फिर भरोसा दिया है।
उन्होंने ग्रामीणों को आस्वस्त किया कि मीठीबेरी में निर्मित पुल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का समय मांगा गया है।
उसी दिन झूला पुल की भी घोषणा करा दी जाएगी। ग्रामीण शंकर दत्त उप्रेती ने वन विभाग में अधीन आने वाली कंडी मार्ग निर्माण की मांग की। इसके अलावा लचर स्वास्थ्य सेवाओं से भी अवगत कराया। इस पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालढांग का उच्चीकरण करने के लिए प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद यहां डॉक्टरों की तैनाती और अन्य सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
इसके बाद मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद लालढांग भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के आवास पर आयोजित भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आलोक द्विवेदी, सुरेंद्र रावत, श्रेष्ठ चैहान, मुकेश डबराल, यादराम, संजय सैनी, कुलदीप चैधरी, संतराम सिंह, विनोद सैनी, कमलेश द्विवेदी, श्याम प्रसाद शर्मा शामिल रहे।