अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड में | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज फिर उत्तराखंड आ रहे हैं। केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी आ रहे हैं। यहां वे कुमाऊं क्षेत्र का दौरा करेंगे। इससे पहले अगस्त महीने में भी अरविंद केजरीवाल देहरादून आये थे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का चुनाव अब दूर नहीं है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। आप कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित किया था। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए आप जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है। केजरीवाल पहले ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कह चुके हैं।