आओ. वैक्सीन लगवायें हम | निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान शुरू| विकास झा की रिपोर्ट
CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE, VIKASH JHA
स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान में कदम मिलाते हुए आर एल फाउंडेशन के तत्वाधान में रैंकर्स हॉस्पिटल सिडकुल, बायपास रोड, सलेमपुर, बहादराबाद, हरिद्वार में निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ दिनांक 10 सितंबर दिन, शुक्रवार से किया जा रहा है। भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार की ओर से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कड़ी में वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ाते हुए रैंकर्स हॉस्पिटल में लगातार निशुल्क वैक्सीनेशन यह शुरुआत की जा रही है।
सभी क्षेत्र वासियों से अपील की जाती है कि वे वैक्सीन लगवा कर अपने एवं अपने परिवार के साथ समाज और देश की सुरक्षा में भी भागीदारी करें। आरएल फाउंडेशन और टॉप रैंकर्स ग्रुप के संस्थापक पंकज शांडिल्य ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में टॉप रैंकर्स ग्रुप लगातार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता आ रहा है। स्वस्थ रहने पर कि व्यक्ति परिवार और समाज के साथ राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकता है इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन काल में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की ओर से स्वस्थ भारत का निर्माण चलाया जा रहा है। उसमें सभी को अपनी भागीदारी करनी चाहिए।