Inauguration @ अब बहादराबाद में भी Mom’s Pride School 26 को उद्घाटन| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार
शिवालिक नगर में उत्तम शिक्षा के झंडे गाढ़ने के बाद अब Mom’s Pride School बहादराबाद में भी कुछ खास करने जा रहा है। स्कूल की नयी ब्रांच बहादराबाद में भी शुरू होने जा रही है। गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को बहादराबाद मेें Mom’s Pride School का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है। इसके लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
Mom’s Pride School की एमडी अनुराधा की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आदेश चैाहान होंगे। बहादराबाद के बैरियर नं-6 के पास एकता विहार में स्कूल संचालित होने जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने को तैयारी पूरी कर ली गयी है।