FOREST GUARD EXAM का RESULT जारी | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, देहरादून


फारेस्ट गार्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। अभिलेख सत्यापन के लिए 1165 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। यह सूची 6 सितंबर को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षा परिणाम पर कोई भी आपत्ति 15 दिनों के अंदर की जा सकती है। इसके बाद किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

ad12


अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आयोग ने 16 फरवरी 2020 को यह परीक्षा आयोजित की थी। फारेस्ट गार्ड के 1218 रिक्त पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में 156046 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, इस हिसाब से यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा थी। 13 जिलों के 188 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
लिखित परीक्षा में कुछ केंद्रों में ब्लूटूथ से नकल करने का मामला सामने आया था। आयोग द्वारा पुर्नपरीक्षा का निर्णय लिया गया। 14 फरवरी 2021 को यह परीक्षा आयोजित की गई। दोनों परीक्षाओं का सम्मिलित लिखित परीक्षा परिणाम नार्मलाइजेशन पद्धति से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *