श्रावणी उपाकर्म | वेद-ऋचाओं से गुंजायमान हरकी पैड़ी | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
रविवार को दिन गंगाद्वार हरिद्वार में बेहद खास रहा। बहनों ने भाई की कलाई पर स्नेह की डोर राखी बांधी तो गंगाद्वार की हृदय स्थली हरकी पैड़ी का नजारा एकदम जुदा नजर आया। भव्यता और दिव्यता का अद्भुत संगम देखने को मिला। मौका था श्रावणी उपाकर्म पर्व का।
तीर्थ पुरोहितों की सबसे बड़ी सभा यानि श्री गंगा महासभा की ओर से हरकी पै़ड़ी में विधि-विधान से श्रावणी उपाकर्म का पर्व मनाया गया। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रवीण झा ने बताया कि तीर्थ पुरोहितों ने पंचगव्य स्नान किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले हरकी पैड़ी में गंगा मैया का पूजन किया गया और हरकी पैड़ी गंगा मैया के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इसके बाद देवों के निमित तर्पण किया गया और फिर ऋषियों व पितरों के निमित तर्पण हुआ। इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने यज्ञोपवीत भी किया।