उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोविड कर्फ्यू | जानिये कब तक | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में 24 अगस्त की सुबह 6 बजे तक कोडि कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार आगामी 24 अगस्त तक राज्य में कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। कर्फ्यू के दौरान पहले से चली आ रही छूट जारी रहेगी। ग्रामीण इलाकों में जिलाधिकारी अपने विवेक के अनुसार कोविड कर्फ्यू को लेकर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

राज्य में अभी तक सप्ताह में 6 दिन बाजार खोले जा रहे हैं। सोमवार को कक्षा 6 से 8 तक स्कूल भी खोल दिए गए हैं।