जानिये.. गुुस्से से क्यों ” लाल ” हुये इन कॉलेजों व चिकित्सालयों के कर्मचारी| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


ऋषिकुल/गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज/ चिकित्सालय के कर्मचारियों ने समय से वेतन न मिलना, गोल्डन कार्ड, पदोन्नति, सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मृतक आश्रित कर्मियों की नियुक्ति और उनके देयकों का समय से भुगतान न करने पर मोर्चा खोल दिया। मांगोें का निराकरण नहीं होने पर शीघ्र ही आंदोलन की घोषणा करने का ऐलान कर दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता श्री मती आनन्दी देवी ने की तथा संचालन मोहित मनोचा ने किया।


शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ आयुर्वेद विश्विद्यालय के अध्यक्ष के एन भट्ट ,समीर पांडे उपसचिव छत्रपाल सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है समय से वेतन न देना विश्विद्यालय प्रशासन की आदत बन गई है कर्मचारियों का गोल्डन कार्ड नही बनाया जा रहा है कर्मचारियों की पदोन्नति नही हो रही है सुनीता प्रदेश उपाध्यक्ष नर्सेस संघ, आनन्दी देवी कोषध्यक्ष अनिल नेगी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मृतक आश्रित कर्मियों की नियुक्ति और उनके का देयकों का भुगतान शीघ्र नही हो पा रहा है जिससे कर्मचारियों का आक्रोश व्याप्त हो रहा है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है


इसी बीच खबर मिली की उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्विद्यालय के मा कुलपति जी ऋषिकुल आयुर्वेद विश्विद्यालय में हैं तो सभी कर्मचारियों ने मिलकर उनका घेराव कर लिया उनके द्वारा दो दिवस में वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया और गोल्डन कार्ड की जिम्मेदारी डॉ नरेश चौधरी को दी गई पदोन्नति के बारे में शीघ्र करने का आश्वासन दिया।

ad12

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा संयुक्त मंत्री मोहित मनोचा जिला मंत्री राकेश भँवर ने कहा कि माननीय कुलपति जी से वार्ता के दौरान दो दिवस का समय वेतन के लिए दिया गया है कर्मचारियों को हर बार देर से वेतन मिलने के कारण बैंक में लोन पर ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है जिससे आर्थिक स्थिति खराब हो रही है जल्द ही वेतन समय से नही मिलने पर दिनाँक 19 मार्च माननीय मुख्यमंत्री जी के ऋषिकुल आने पर उनसे कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण हेतु गुहार लगाई जाएगी। बैठक में सर्व श्री के एन भट्ट, समीर पांडेय, दिनेश लखेड़ा, छत्रपाल सिंह ,मोहित मनोचा,आंनदी वर्मा, सुनीता, बीना मठपाल, नीता राणा, नीमा, संध्या रतूड़ी, अजय कुमार, विनोद, दीपक, सतीश कुमार, विनोद कश्यप, मनोज पोखरियाल नितिन कुमार, ज्योति नेगी, राकेश भँवर ,दिनेश ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *