एम्स ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में रविवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ध्वजारोहण किया। समारोह में सेना की बैंड टुकड़ी ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की धुनों से उपस्थित जनसमुदाय के मन को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। इस दौरान संस्थान के चिकित्सकों, फैकल्टी मेंबर्स, अन्य कार्मिकों व उनके पारिवारिकजनों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ad12

आयोजित समारोह में निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने सभी से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने मन,वचन एवं कर्म से देश सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के इस दिवस पर हमें अपने विचारों को भी वृहद रूप देने का संकल्प लेना चाहिए। जिससे हम विकास के फलक पर उत्तरोत्तर आगे बढ़ सकें और इससे देश की उन्नति में भी अपना महती योगदान सुनिश्चित कर सकें। एम्स निदेशक ने कहा कि वैचारिकरूप से संपन्न होने से ही हम समाज में एक दूसरे से प्रेम व्यवहार और सौहार्द के साथ रह सकते हैं और संकुचित सोच का परित्याग करने से हम एक-दूसरे के लिए मन में आने वाली कटुता से निजात पा सकते हैं। समारोह में डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता जी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बीके बस्तिया जी, डीएचए प्रो. यूबी मिश्रा जी, प्रोफेसर बीना रवि जी, ब्रिगेडियर सुधीर सक्सैना, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. नवनीत भट, प्रो. पुनीत धर, प्रो. बलरामजी ओमर, डा. रोहित गुप्ता, रजिस्ट्रार राजीव चैधरी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, एओ श्रीमती संतोष आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *