वनों में मिलेगा गजराजों को पसंदीदा भोजन | अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


राजाजी नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर महिपाल सिरोही ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार हाथियों समेत अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वनों में ऐसे पेड़-पौधे लगाये जाने की योजना बन रही है जो हाथियों को बेहद पंसद है। यही पौधे हाथियों को भोजन का काम भी करेंगे। इससे हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में कम ही आयेंगे।

ad12


वन विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर सिरोही ने यह बात कही। कार्यक्रम में रेंजर अनिल पैन्यूली ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा मानव और हाथियों के संघर्ष में कुछ कमी देखने को मिली है। कहा कि आज जंगल मे इंसानी गतिविधियों के बढ़ने से ही इस प्रकार की घटना देखने को मिल रही है। हमें जंगली जानवरों की दिनचर्या में किसी प्रकार का दखल नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर भूपेंद्र पांडेय, फोरेस्टर नरेंद्र सिंह, विनोद शुक्ला, जगत सिंह, आशीष, अमरीक, हरिसिंह, महावत खलील उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *