ताकि गरीब भूखा नहीं रहे |समझी जरूरतमंदों की जरूरत | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मुकेश कुमार सूर्या
थाना श्यामपुर परिसर में जरूरतमंदों को मास्क, सेनिटाइजर समेत राशन वितरित किया गया। यह पुनीत कार्य हंस फाउंडेशन और महामंडलेश्वर ललिता गिरि की ओर से किया गया। इसमें पुलिस ने भी भरपूर सहयोग दिया। साध्वी मंगला माता की ओर से श्यामपुर के करीब 100 जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन किट, मास्क और सैनिटाइजर निशुल्क वितरित किए गए। जिसमें आटा,दाल, चावल, तेल, साबुन सहित रसोई की जरूरत का लगभग सभी सामान शामिल है।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि ने बताया कि जब से देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन की शुरुआत की गई थी, तभी से ही उनके और उनके सहयोगियों द्वारा लॉकडाउन पीड़ितों के लिए राशन वितरण का काम शुरू कर दिया गया था और तभी से आज तक लगातार उनके द्वारा जरूरतमंदों और बेरोजगार लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है और आगे भी इसी प्रकार जरूरतमंदों के लिए उनकी ओर से सहायता जारी रहेगी साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कोरोना के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने और कराए जाने की अपील भी की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विजेंद्र दत्त डोभाल द्वारा भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड के नियमों का पालन करने और पुलिस का सहयोग करने की जनता से अपील की गई। इस मौके पर और शिकायतों की सुनवाई और निस्तारण भी किया गया। इस अवसर पर श्यामपुर पुलिस की ओर से सहयोगी टीम में कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, राधा कृष्ण रतूड़ी एवं एसआई रविंद्र डोभाल आदि उपस्थित रहे।