वेद-ऋचाओं की दिव्य ध्वनि गूंजी और हुआ नये OFFICE का उद्घाटन | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ADVOCATE मनीष राज वर्मा एंड एसोसिएट्स के नये कार्यालय का विधिवत शुभारंभ हो गया है। भव्य व दिव्य माहौल में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नया कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कोविड गाइड लाइन के सभी नियमों का पालन किया गया।
अब तहसील गेट के ठीक पहले बायीं दिशा में दूसरी मंजिल में नया कार्यालय संचालित होना शुरू हो गया है। आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वादश तिथि, बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। वेद-ऋचाओं की दिव्य ध्वनियों से माहौल भक्तिमय हो उठा। इस मौके पर ADVOCATE मनीष राज वर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और गरिमायमी उपस्थिति दर्ज करने के लिये आभार जताया। विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
इस मौके पर मिष्ठान वितरित भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती दीप्ति वर्मा, राजदीप सागर, देवेंद्र, नितिन, दीपा नेगी, अप्पी रावत, राहुल मलिक, मुकेश जोशी, नवरत्न आदि मौजूद रहे।