बकरीद पर नमाज घरों में अदा करने की अपील | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, लालढांग
कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। इस बीच बकरीद भी आ रही है। कोविड संक्रमण को देखते हुये पुलिस ने अपील की है कि बकरीद पर नमाज घरों में ही अदा की जाये। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी किया जाये। शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र डोभाल ने बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
गुर्जर बस्ती गेंडीखाता क्षेत्र के गावों के मौजिज व्यक्तियों की शांति बैठक ली गई। बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा निर्देशित किया गया कि ईद के दिन कुर्बानियां निश्चित स्थान पर ही दी जाय कुर्बानी देते समय फोटोग्राफी एवम वीडियोग्राफी न होने पाएं। नमाज अपने अपने घरों में अदा की जाये। साथ ही कोविड की गाइडलाइन का पालन करने की आमजन से अपील की गई।