हरिद्वार | टीकाकरण को बना है खासा उत्साह | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे ,हरिद्वार
. हरिद्वार जिले में टीकाकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के कोविड-19 वैक्सीन सेंटर में प्रतिदिन वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त कर 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा रहा है।
जनता को पता है कि कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए। कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को ऋषिकुल केंद्र पर बिना लाइन में लगे पंजीकरण व प्रमाणित कराकर पिलाई जा रही है, ताकि उक्त आयु वर्ग के हितग्राहियों को ऋषिकुल में टीका लग सके।
डॉ. नरेश चैधरी के नेतृत्व में बिना स्लॉट के ऋषिकुल केंद्र पर पिछले दिन 745 लाभार्थियों को हरिद्वार जिले के इसी वैक्सीन केंद्र पर कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। अपर जिला अधिकारी के.के. मिश्रा ने दौरा किया और टीकाकरण केंद्र में काम करने वाले रेड क्रॉस और स्वयंसेवकों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। वैशाली, मेघा कोरी, प्रतीक्षा रावत, श्वेता, दीपक मंडल, दीपांशा, संतोष कुमार, राहुल पांडेय ने सक्रिय सहयोग दिया।