Property ..फैसले से पलटी सरकार| स्थगित किया आदेश| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
हरिद्वार में बाहरी राज्यों के लोगों के प्रोपर्टी खरीदने के लिये नये नियम तय करने संबंधी मामले में सरकार पलट गयी है। मीडिया रिपोर्टों के हवाले से खबर है कि नया आदेश जारी हुआ है जिसके तहत व्यवस्था फिलवक्त पहले जैसी ही बनी रहेगी। अग्रिम आदेश तक आदेश स्थगित कर दिया है।
![](https://i0.wp.com/citylivetoday.com/wp-content/uploads/2023/05/bfb5da4a-2076-49b8-8ad5-011d3508c72d-51.jpg?resize=729%2C1024&ssl=1)
विदित हो कि हाल में ही आदेश हुआ था कि सत्यापन अर्थात जो भी उत्तराखंड में जमीन खरीद रहा है उसकी पृष्ठभूमि क्या है। क्या वह कोई क्रिमिनल तो नहीं है या फिर उसके परिवार में किसी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं है जो कि आने वाले समय में देवभूमि के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इन सब से संतुष्ट होने के बाद ही उनको जमीन खरीदने की इजाजत दी जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिलों में जहां पर नई प्लॉटिंग हो रही है वहां पर नियमानुसार सभी कार्यवाही की जाएगी और यदि कहीं से भी कोई शिकायत आ रही है तो संबंधित अफसरों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। लेकिन सरकार अपने ही फैसले से पलट गयी है।