उत्तर-प्रदेश | ज्वाला नगर रामपुर में एसएल नेचुरल क्लीनिक शुरू | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, उत्तर-प्रदेश
प्राकृतिक व पर्चकर्म चिकित्सा के मशहूर चिकित्सक डा एसएल गोला लगातार अपनी सेवाओं व सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं। उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में डा गोला सेवाभाव से अपनी सेवायें दे रहे हैं। इस क्रम में उत्तर-प्रदेश के ज्वाला नगर-रामपुर में एसएलजी नेचुरल क्लीनिक से स्वास्थ्य सेवायें मिल सकेंगी। इस क्लीनिक का विविधत शुभारंभ हो गया है।
कोविड नियमों का पालन करते हुये एसएलजी नेचुरल क्लीनिक, ज्वाला नगर-रामपुर का शुभारंभ सूर्य प्रकाश पाल सभापति दर्जा मंत्री उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ, लखनऊ के कर कमलों से किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डा गोला सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। उनकी स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों को लाभ मिल रहा है। कहा कि चिकित्सक धरती के भगवान होते हैं और डा गोला में यह बात पूरी तरह से चरितार्थ होती है। सूर्य प्रकाश पाल ने आगे कहा कि ज्वाला-नगर, रामपुर में एसएलजी क्लीनिक खुलने से आसपास के लोग सरल व सुलभ तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभी ले सकेंगे।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लाल सैनी ,सुभाष भटनागर, प्रमोद आहूजा,प्रेम शंकर पांडे, अनुज सक्सेना, संजय पाठक, प्रभात अग्रवाल, महेश प्रजापति,डॉ. चिरंजी लाल प्रजापति,डॉ गंगाराम प्रजापति, बलवीर प्रजापति,हरीश प्रजापति, अशोक राठौर, बसंत प्रजापति, वेद प्रकाश आहूजा, विशाल सैनी, अन्नू सक्सेना, विक्की सक्सेना, संजू गंगवार, सौरव शर्मा, विपुल गुप्ता, अनिल अग्रवाल, विवेक रुहेला, लाल सिंह प्रजापति, अनुज गुप्ता व काफी संख्या में शुभचिंतकों के साथ राजीव लोचन उपस्थित रहे।