झमाझम बारिश | किसानों के चेहरे खिले| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। यह बारिश धान की खेती के लिये मुफीद मानी जा रही है। यह समय धान की रोपाई का है और किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे और झमाझम बारिश भी हो गयी है।
पिछले कुछ समय से मौसम विभाग केे पूर्वानुमान गलत साबित हो रहे थे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान गलत निकलने से किसान परेशान थे कि धान की खेती की रौपाई करें तो कैसे। लेकिन इस बार की मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला और मंगलवार को झमाझम बारिश हो रही है। धान के साथ ही यह बारिश गन्ने की फसल के लिये भी अच्छी मानी जा रही है।
कमलेश द्विवेदी विजेंदर सिंह वसीम अहमद नवीन बडोला जितेंद्र उपाध्याय ने बताया यह बारिश धान के लिए बहुत ही उपयोगी है किसान जल्दी से जल्दी अपनी धान की फसल लगायेंगे।