गंगोत्री-यमुनोत्री हाइवे बाधित | झमाझम बारिश | आफत भी आयी | पढ़िये हाल-ए-मौसम
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रांे में बारिश आफत बनकर आयी है। खबर है कि भूस्खलन के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बाधित हैं। बदरीनाथ हाईवे भी बार बार अवरुद्ध हो रहा है। दूसरी ओर, कुमाऊं में भी पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में सड़कें बाधित हो रही हैं। मौसम विभाग ने 12 जुलाई यानि आज भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
आज यानी 12 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत जिले में भारी बारिश का अनुमान है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 13 व 14 जुलाई को भी राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पिथौरागढ़, नैनीताल, गढ़वाल क्षेत्र में पौड़ी जिले में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। इन दो दिन यलो अलर्ट जारी किया गया।