उत्तराखंड में होने ही वाली है झमाझम बारिश | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मानसून के समय से पहले पहुंचने के बाद भी उत्तराखंड मंे बरसो रे मेघा की धुन रास नहीं आ रही है। जिससे गर्मी व उमस से लोग खासे परेशान हैं। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मंगलवार की सुबह राज्य के कई इलाकों में बारिश हुयी भी है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन राज्य में बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रांे में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मैदानी क्षेत्रांे में भी तेज बारिश हो सकती है। भारी बारिश होने के अनुमान के चलते भूस्खलन भी हो सकता है। जलभराव की नौबत भी आ सकती है। कहीं जगहों पर आकाशीय बिजली के गरज सकती है। मौसम विभाग ने तीन दिन राज्य में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।