पुष्कर धामी ने ली सीएम पद की शपथ | उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के सीएम बने| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, उत्तराखंड


पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री की पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके साथ ही पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के सीएम भी बने हैं। राजभवन मेें आयोजित समारोह मंे धामी के साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुपाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य व यतीश्वरानंद ने भी शपथ ली।

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल के मंत्रिपरिषद को रिपीट किया गया है। इससे पहले धामी के विधायक दल का नेता चयनित किए जाने से नाराज विधायकों को मनाने का दौर पूरे दिन भर चलता रहा। इसका असर ये हुआ कि नाराज विधायक शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए थे। धामी उत्तराखंड के सबसे कम उम्र वाले मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया। वह 45 साल की उम्र में सीएम बने। इससे पहले रमेश पोखरियाल निशंक 49 साल की उम्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे। 70 विधानसभा सीट वाले उत्तराखंड में 57 विधायक भाजपा के हैं। साढ़े चार साल में भाजपा ने तीसरा सीएम दिया है।

ad12

इससे पहले आज सुबह से पुष्कर सिंह धामी निवर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भागीरथीपुरम स्थित आवास, पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी के बसन्त विहार स्थित आवास पर, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर गए। उन्होंने इन पूर्व सीएम से शिष्टाचार भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *