पर्यावरण संरक्षण को आम आदमी लगाये वृक्ष | लालढांग से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
वन विभाग वन महोत्सव के तहत वनों के विकास पर जोर दे रहा है। वनों के विकास के लिये वन विभाग की ओर से वृक्षारोपण किया जा रहा है और आमजन को भी वृक्षारोपण के लिये जागरूक किया जा रहा है।
इस कड़ी में हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में भी वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर डीएफओ नीरज शर्मा ने कहा कि पेड़ लगाना जरूरी है। हर व्यक्ति को पेड़ लगाने चाहिये। उन्हांेने कहा कि वनों का विकास बेहद जरूरी है और इसके लिये आम आदमी को भी आगे आना चाहिये। डीएफओ नीरज शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तभी होगा तब वृक्षारोपण भी होगा।