उत्तराखंडः 213 पर नौकरी का मौका | बंदी रक्षकों की सीधी भर्ती
सिटी लाइव टुडे, उत्तराखंड
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य के कारागारों में बंदी रक्षकों के 213 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, इनमें 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। सीधी भर्ती से चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 जुलाई 2021 से होगी और अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 है। इन पदों के लिए शैक्षणिक अर्हताओं के साथ शारीरिक माप के मानकों और दक्षता की भी स्पर्धा आयोजित की जाएंगी।
आयोग की वेबसाइट- https://sssc.uk.gov.in/
आयोग ने आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) को अनिवार्य किया है। ओटीआर में उपलब्ध कराई गई जानकारी और डाटा, आवेदन पत्र का भाग बनेंगे, इसलिए ओटीआर को सावधानी पूर्वक भरा जाए।