कल्जीखाल @ खेल महाकुंभ.. दूसरे दिन भी दिखी कमाल की प्रतिभा| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


कल्जीखाल ब्लाक के क्रीडा मैदान में चल रही खेल महाकुंभ 2022 ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी होनहारों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। होनहार पूरी लय व रंगत में दिखे और मैदान में मारने की आतुरता दिखी।

मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-17 एथलीट में बालिका वर्ग में 3000 मीटर में प्रथम भूमिका रावत अरोड़ा द्वितीय सृष्टि कांडत पानी तृतीय रिया पीपल पाणी, वहीं 15 00 सो मीटर दौड़ में प्रथम निशा मिचौड़ा द्वितीय अनीशा दिवाई, तृतीया संतोष खंडारपानी,400 मीटर में प्रथम नेहा, नगर, द्वितीय नर्मदा दिवाई,तृतीय स्थान दीपिका खंडातपानी, 200 मीटर में प्रथम साक्षी मिचोड़ा, द्वितीय पायल नगर ,तृतीय प्रिया कंडारपानी, 100 मीटर में प्रथम साक्षी मिरोचडा द्वितीय नर्मदा, तृतीय स्वाति पीपलपानी, कबड्डी में बालिका वर्ग प्रथम दिवाई द्वितीय खंडारपानी,तृतीय पंचाली, खो- खो में प्रथम आगरोड़ा,

द्वितीय कडारपानी, तृतीय मिरचोड़ा वही लंबी कूद में बालिका वर्ग प्रथम भूमिका मिरचौड़ा, द्वितीय पायल अगरोड़ तृतीय प्रिया ऊंची कूद मैं बालिका वर्ग प्रथम कनिष्का दिवाई, द्वितीय सनौली कांडा तृतीया ईशा मिर्चीड़ा,चक्का पैक में प्रथम स्थान शानू दिवाई,द्वितीय स्थान गीतांजलि रतौली तृतीय स्थान कनिका दिवाई ,गोला फेंक में प्रथम स्थान शीतल अरोड़ा, द्वितीय निधि रोठोली तृतीय स्थान राखी फलाई सभी विजेताओं को मुख्यअतिथि के हाथों नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल वितरण किया

ad12

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कनिष्क प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल सामाजिक कार्यकर्ता पीएलवी जगमोहन डांगी पूर्व प्रधान विक्रम सिंह पटवाल क्षेत्रीय प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी दिनेश नेगी,अरविंद बुटोला,जितेंद्र रावत,दुर्गा प्रसाद भट्ट,पूनम चमोली सुधीर बिष्ट अमितवाणी,संजय कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह कोहली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *