द्वारीखालः बारिश ने बढ़ायी बमोली की मुसीबतें |जयमल चंद्रा की ये रिपोर्ट
संपर्क मार्ग व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त
सालों पुराना पानी का टैंक भी हुआ ध्वस्त
सिटी लाइव टुडे, द्वारीखाल-प्रस्तुति-जयमल चंद्रा
मानसूनी बारिश ने चूलें हिलाकर रखी दी हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत ही आफत लेकर आयी है ये बारिश। कहीं नदियों ने रौद्र रूप धारण कर रखा है तो कहीं मलबा आने से परेशानियों में इजाफा हुआ है। सिटी लाइव मीडिया हाउस ने जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक के बमोली गांव का हाल जाना। वहां से सीधा हाल बताया जागरूक नागरिक जयमल चंद्रा ने। पेश ये यह खास रिपोर्ट।
द्वारीखाल ब्लाक के बमोली गांव में बारिश ने मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। यहां मलबा आने से निर्माणाधीन बमोली-पछी संपर्क मार्ग बाधित हो रखा है। मलबा आने से यह मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। गांव में पेयजल मुहैया कराने वाली पाइप लाइन भी मलबे की जद में आ गयी है।
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से खुले में पानी बह रहा है। सालों पुरानी पानी की डिग्गी यानि टैंक भी मलबे की भेंट चढ़ गया है। गांव के आसपास कई जगहों पर चीड के पेड़ भी गिरे हुये हैं। जागरूक नागरिक देव सिंह रावत, भगत दर्शन, रोशन लाल, प्रदीप सिंह रावत आदि ने बताया कि बारिश से उक्त नुकसान हुआ है। खबर जारी किये जाने तक बारिश थम सी गयी थी।