सावधान | ग्लूकोज से करता है वायरस अटैक | पढ़िये पूरी खबर
-आयुर्वेदिक चिकित्सक डा गोला ने दी उपयोगी जानकारी
-शरीर में ग्लूकोज की मात्रा से बढ़ता है वायरस का खतरा
सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार

क्या आप जानते हैं कि शरीर में ग्लूकोज की अधिक मात्रा आपके लिये खतरनाक हो सकती हैं। यदि आप इस बात को नहीं जानते हैं सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की यह खास जरा गौर से पढ़ियेगा। कोविड काल में भी ग्लूकोज की मात्रा बढ़ना खतरनाक ही नहीं बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। इसलिये कोशिश करें कि शरीर में ग्लूकोज की मात्रा नहीं बढ़ने दें। आयुर्वेदिक चिकित्सक डा गोला ने इस बाबत सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस को उपयोगी जानकारी दी है। पेश है यह खास रिपोर्ट।
डा गोला बताते हैं कि जब शरीर में किसी भी प्रकार का वायरस या वैक्टीरियल व फंगस का संक्रमण होता है तो इस संक्रमण को चेन बनाने के लिये ग्लूकोज की आवश्यकता होती है। कोविड फेफडों में संक्रमण कर सूजन करता है। जिसकी की वजह से सीरियस अस्थमा हो जाता है। ऐसे में हमें कुछ ऐसा नहीं खाना चाहिये जो शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को बढ़ाये। डा गोला के अनुसार सभी प्रकार के वायरस वैक्टीरिया व फंगस ग्लूकोज पर ही जिंदा रहते हैं। ऐसे में हमे ग्लूकोज बंद कर देना चाहिये।
कैसे करें ग्लूकोज कम
अनाज, जूस, रोटी, दाल, चावल, सब्जी, दूध ना खायें।
चकुंदर, गाजर, आलू, जिमी कंद, जमीन के नीचे उगने वाले अनाज ना खायें।ं
क्या खायें
प्रोटीन-अंडा, चिकन, पनीर, हरी सब्जी खाायें।
सलाद का सेवन, दही व गुड का सेवन करें।
क्या करें
भाप लें, बेलून थैरेपी करें, और योगा करें। नियमित रूप से व्यायाम करें।
नेचुरल हेल्थ केयर
डा गोला, इंद्रलोक कालोनी,
नियर बाई पानी की टंकी
सिडकुल हरिद्वार
