Rishikesh News….हरिश्चंद कन्या इंटर कॉलेज को मिलेंगे 03 स्मार्ट बोर्ड |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिश्चंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज को एमएलए फंड से तीन स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

मंगलवार को विद्यालय में आयोजित वार्षिकोंत्सव का विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभारंभ किया। कहा कि वर्तमान में तकनीकी संसाधनों की जरूरत है? स्मार्ट बोर्ड से छात्राओं को शिक्षण कार्य मे आसानी होगी। उन्होंने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने का संदेश भी दिया।

मौके पर प्रधानाचार्य पूनम शर्मा, मेयर शंभू पासवान, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह बिष्ट, पंकज गुप्ता, अशोक जैन, धर्मेश मनचंदा, नीरजा गोयल, डीबीपीएस रावत, राजेंद्र पांडे, एसके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
