Rishikesh News…ई-बसों के संचालन का विरोध, तिपहिया चालकों ने निकाली रैली |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में 27 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के विरोध में उत्तराखंड विक्रम ऑटो महासंघ ने वाहनों के साथ रैली के रूप में नगर निगम तक कूच किया। रैली में तिपहिया वाहन चालक, परिचालक और यूनियन पदाधिकारी शामिल रहे। हालांकि मेयर शंभू पासवान के आश्वासन पर महासंघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को फिलहाल वापस ले लिया है।

शनिवार को आईडीपीएल मैदान में जुटे तिपहिया वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को रैली के रूप में लाकर नगर निगम परिसर में खड़ा कर दिया। इस दौरान महासंघ अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया कि सरकार ने ऋषिकेश में 27 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की अनुमति दी है। जिसका तिपहिया वाहन स्वामियों की आजीविका पर सीधे असर पड़ेगा। कहा कि कहा कि यह आंदोलन रोजगार बचाने की लड़ाई है।
सारस्वत ने बताया कि नगर निगम मेयर शंभू पासवान ने आश्वासन दिया कि इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन ऋषिकेश शहर के भीतर नहीं होने दिया जाएगा। जिसके बाद सारस्वत ने आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया।

मौके पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय रावत, तपोवन ऑटो यूनियन अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, मुनिकीरेती ऑटो यूनियन अध्यक्ष सुनील शर्मा, राजेंद्र लंबा, वीरेंद्र सजवाण, मंगल सिंह राणा, प्रताप यादव, नवीन चंद्र रमोला, आशुतोष शर्मा, दयाल सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।
