Uttarakhand News….ऋषिकेश में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की बैठक, प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने सांगठनिक विस्तार के तहत 10 सदस्यीय प्रदेश कार्यसमिति का गठन किया। मोर्चा में ऋषिकेश के हिमांशु रावत को युवा प्रकोष्ठ और आशुतोष कोठारी को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बुधवार को आईएसबीटी स्थित एक होटल में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बॉबी पवार ने कहा कि उत्तराखंड एक युवा प्रदेश है, ऐसे में जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में युवाओं को आगे आना होगा, तभी प्रदेश के हित सुरक्षित रह पाएंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान और भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि मोर्चा लगातार प्रदेशवासियों के हक-हकूक की लड़ाई लड़ता आ रहा है। आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार द्वारा परंपराओं, इष्ट देवताओं, महिलाओं और किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है, जिसके खिलाफ मोर्चा हर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
प्रदेश संगठन महामंत्री कैलाश देवरानी ने कहा कि संगठन ही किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ होता है। नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमांशु रावत ने युवाओं को संगठन से जोड़ने का संकल्प दोहराया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत ने बताया कि संगठनात्मक गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के लिए यह विस्तार किया गया है।

इसबीच पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट का भी स्वागत किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष पूर्वी शीशपाल सिंह पोखरियाल, पश्चिम निरंजन चौहान, महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, चित्रपाल सजवान, प्रमोद कला, गौतम राणा, आशा देवी, श्वेता पायल, बृ्रजभानु प्रकाश गिरी, विपिन नेगी, शंकर दयाल धनी, संजय चौहान, यशपाल सिंह असवाल, भारत सिंह रावत, विशाल बिश्नोई, शुभम धीमान, मदन मोहन नौटियाल, संजय बुड़ाकोटी, राहुल रावत, शैलेंद्र मिश्रा, नवीन कपरुवाण, सुरेश अंतवाल, निरंजन चौहान, अमरदीप सिंह, वीके सिंह, अनिल डोभाल, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।
